देवघर, जुलाई 24 -- देवघर। नगर थाना के कृष्णापुरी मोहल्ले में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार चौधरी पर रंगदारी नहीं देने के कारण जानलेवा हमला बोल दिया गया। हमले के बाद अधिवक्ता ने थाना में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि हमलावर रवि शंकर मंडल ने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर पहले गाली-ग्लौज की, फिर चाकू से जान मारने की कोशिश की और उनकी जेब से 50 हजार रुपए भी छीन लिए। कृष्णापुरी में आरएसएस कार्यालय के समीप रहने वाले पीड़ित अधिवक्ता ने लिखित शिकायत में बताया है कि 21 जुलाई 2025 की सुबह करीब 7:15 बजे वह अपने आवासीय कार्यालय में केस संबंधी फाइलें देख रहे थे, तभी बाहर से गाली-ग्लौज की आवाज आई। जब उन्होंने गेट खोला तो देखा कि रिखिया थाना के बलसरा निवासी रवि शंकर मंडल, पिता- गणेश मंडल, मोटरसाइकिल संख्या जेएच-15-ए-जे-0587 से उनके गेट पर आया हुआ...