मेरठ, नवम्बर 26 -- सदर क्षेत्र निवासी महिला अधिवक्ता के साथ युवक ने मारपीट कर दी। युवक, अधिवक्ता से अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज था। आरोपी ने तेजाब डालने व दुष्कर्म की धमकी दी। महिला अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला अधिवक्ता ने बताया कि शिवनंदन शर्मा के खिलाफ उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एडीजे प्रथम गाजियाबाद से अग्रिम जमानत पर है और उन पर केस वापस लेने का आरोपी दबाव बना रहा था। 17 सितंबर को आरोपी ने उन पर हमला किया। इसमें उन्हें गंभीर चोट आई। आरोपी ने धमकी दी वह दुष्कर्म कर तेजाब डाल देगा। व्हाट्सएप, एसएमएस व ई-मेल पर धमकियां दे रहा है। सदर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...