प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पत्थर गिरजाघर के समीप अमरूद खरीद रहे एक अधिवक्ता पर चाकू से हमला कर दिया गया। इसके बाद पत्थर उठाकर भी मारा गया। आरोप है कि उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई। अधिवक्ता कृष्णा आशीष सिंह ने नितिन व सलीम और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। करेली के करबला गोविंद नगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता कृष्णा आशीष सिंह की तहरीर के अनुसार, 27 सितंबर की देर शाम घर लौटते समय पत्थर गिरजाघर के पास अमरूद खरीदने रुक गए। इस दौरान फुटकर पैसा देने पर अमरूद विक्रेता से कहासुनी हो गई। विक्रेता ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू पकड़ने पर उसने पत्थर से भी हमला किया। अपने दस से 15 साथियों को बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइंस पुलिस...