कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर, संवाददाता। चमनगंज निवासी मुशीर खान ने अधिवक्ता शकील कुरैशी पर न्यायालय परिसर के बाहर गाली-गलौज करने और धमकाने का आरोप लगाकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। हुमायूं बाग निवासी मुशीर खाने के अनुसार शकील कुरैशी व अन्य आरोपितों के खिलाफ चमनगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी पैरवी के लिए 20 नवंबर को वह कचहरी गए थे। आरोप है कि इस दौरान अधिवक्ता शकील कुरैशी ने न्यायालय परिसर के बाहर गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...