बरेली, दिसम्बर 18 -- नवाबगंज। अधिवक्ता पर कानूनगो को धमकाने का आरोप लगा है। कानूनगो का आरोप है कि तालाब की पैमाइश के लिए बुधवार की तिथि नियत करने से गुस्साए अधिवक्ता ने उन्हें धमकाया। जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मामले की तहरीर नवाबगंज थाने में दी है। नवाबगंज तहसील में तैनात कानूनगो लालाराम के मुताबिक बुधवार को वह तहसील में अपनी सीट पर बैठे थे। इसी बीच तहसील के एक अधिवक्ता आए और चिल्लाते हुए कहने लगा कि नगर पालिका के तालाब की पैमाइश के लिए बुधवार की तिथि क्यों लगाई है। इस पर उन्होंने बताया कि चेयरमैन और ईओ बार-बार तालाब का सीमांकन करने को कह रहे हैं। इस पर अधिवक्ता गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...