प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता परिषद समाज व राष्ट्र के हित में काम करने वाला अधिवक्ताओं का समूह है। हम रहें या ना रहें, तेरा वैभव अमर रहे मां यह इस उक्ति पर कार्य करने वाले अधिवक्ताओं का संगठन है। न्यायमूर्ति गुप्ता अधिवक्ता परिषद काशी की उच्च न्यायालय इकाई की ओर से अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। लाइब्रेरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता होना ही एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन करना आसान नहीं होता। अधिवक्ता के रूप में जब कोई आता है तो उसे समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है। अध...