गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रविवार को अधिवक्ता परिषद की गुरुग्राम इकाई ने सीके बिरला अस्पताल में फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटिजन वेलफेयर के तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी, नैतिक और सामाजिक पहलूओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर करीब 75 वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। आउटरीज एक्टीविटी के तहत द मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ द पेरेंट्स एंड सीनियर सिटिजनशिप एक्ट 2007 के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने वरिष्ठ नागरिकों को विस्तार से कानून की जानकारी दी। उनके अधिकारियों से जुड़े सवालों का जवाब दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने अधिवक्ता परिषद का स्वागत किया। गुरुग्राम इकाई के आउटरीच प्रमुख अमित भारद्वाज, उपाध्यक्ष कृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ सदस्य कार्यकर्ता सुंदर सिंह व सोनू सैनी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान फे...