लातेहार, सितम्बर 27 -- लातेहार,प्रतिनिधि। अधिवक्‍ता परिषद लातेहार ने सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता राजमणी प्रसाद व अन्‍य अधिवक्‍ताओं के द्वारा नीम, आम, जामुन जैसे फलदार पौधों लगाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना था। अधिवक्‍ता राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अधिवक्‍ता परिषद, जो संघ की एक इकाई है, देश भर में सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रही है।मौके पर अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह, प्रदीप पांडेय, वासुदेव पांडे, संतोष रंजन, विकास कुमार व आकाश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...