रांची, अप्रैल 26 -- रांची। अधिवक्ता परिषद, झारखंड का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात कर स्वतंत्र न्यायपालिका की जवाबदेही संबंधी प्रस्ताव की प्रति सौंपी। उस प्रति को राष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश को प्रेषित करने का अनुरोध किया। उक्त प्रस्ताव को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने बीते 13 अप्रैल को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में संपन्न राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पारित किया था। जिसमें झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण, वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप, प्रशांत विद्यार्थी, रीतेश कुमार बॉबी, कृष्ण गोपाल निताई, किरण सुषमा खोया, राधाकृष्ण गुप्ता व रोमित कुमार शामिल हुए थे। पारित प्रस्ताव में 10 सूत्री मांगें रखी गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान...