जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- अधिवक्ता परिषद जमशेदपुर इकाई ने शनिवार को आशीर्वाद ओल्ड एज होम में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जमशेदपुर इकाई ने स्थापना दिवस की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सेवा भाव का परिचय दिया और वृद्धजनों के बीच फल वितरण किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश सिन्हा ने कहा कि ओल्ड एज होम में रह रहे वृद्ध परिजनों को देखकर मन भावुक हो जाता है। यह समाज के लिए एक मार्मिक संदेश है कि किस तरह लोग अपने परिवार और बच्चों से अलग रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद के सचिव श्रीराम सरोज, अमित सिंह, रंजना श्रीवास्तव, दिव्येन्दु मंडल, शांतनु विश्वास, सलावत महतो, सुषमा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...