हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। राज्य अधिवक्ता परिषद की एक प्रांतीय बैठक प्राचीन अवधूत मंडल में आयोजित हुई। बैठक में आगामी सात व आठ नवंबर 2025 में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन की रूपरेखा तैयार की गई। प्रांतीय बैठक में क्षेत्रीय संयोजक विपिन त्यागी ने बताया कि आगामी सात व आठ नवंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल, हाईकोर्ट इलाहाबाद, दिल्ली हाईकोर्ट से न्यायाधीश,महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता,स्थाई अधिवक्ता, सभी जनपद स्तर पर सरकारी अधिवक्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय अधिवेशन में प्रत्येक दिन में तीन सत्रों के माध्यम से सभी वक्ता अपने विचार रखेंगे। बैठक में प्रांतीय महामंत्री अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में सभी अतिथियों के लिए रात्रि प्रवास,भोजन,यातायात, अतिथि प...