संतकबीरनगर, सितम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अधिवक्ता परिषद काशी का 34वां स्थापना दिवस दीवानी न्यायालय परिसर के अधिवक्ता चैम्बर में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष बलराम राय एडवोकेट तथा संचालन महामंत्री राजेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा व सिविल बार के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह व राकेश जी मिश्र रहे। जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद समाज एवं राष्ट्र के हित में कार्य करने वाला संगठन है। यह संगठन समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका का निर्वहन करता है। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि लोगों को सस्ता व सुलभ न्य...