रांची, जुलाई 11 -- रांची। अधिवक्ता परिषद झारखंड का दो दिवसीय प्रांत स्तरीय अभ्यास वर्ग 12 एवं 13 जुलाई को रातू रोड स्थित हनुमान बख्श पोद्दार भवन में होगा। इसमें झारखंड में रहने वाले राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, प्रांत के मार्गदर्शक पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य, जिलों के प्रभारी शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री व झारखंड प्रभारी चरण सिंह त्यागी, राष्ट्रीय मंत्री विक्रम दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, क्षेत्रीय संयोजक सुनील कुमार उपस्थित रहेंगे। अभ्यास वर्ग में राज्यभर के लगभग दो सौ प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...