कौशाम्बी, फरवरी 16 -- तहसील चायल के एक अधिवक्ता ने चकबंदी की महिला लेखपाल पर जमीन की वरासत करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। रिश्वत न देने पर लेखपाल वरासत दर्ज करने से इंकार कर रही है। अधिवक्ता ने शनिवार को मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम से करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुरखास गांव निवासी मोहम्मद आमिर चायल तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि नेवादा विकास खंड के बेनपुर गांव निवासी मोहम्मद कय्यूम पुत्र अल्ला रक्खू की मृत्यु हो जाने के बाद उन्होंने चार महीने पहले उनके जमीन की वरासत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद चकबंदी की महिला लेखपाल को पत्रावली दिया था। लेखपाल ने अभी तक उसकी वरासत नहीं की है। आरोप है कि वरासत दर्ज करने के लिए लेखपाल पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर...