हापुड़, अगस्त 17 -- उच्च न्यायालय प्रयागराज (इलाहाबाद) के अधिवक्ता ने हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी कुछ लोगों पर रुपये हड़पने के लिए षडय़ंत्र के तहत झूठ बोलकर अपनी पुत्री का पीड़ित ले निकाह कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर करा तीन लाख रुपये हड़पकर पीड़ित को घर से भी भगा दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चैंबर नंबर 20 अंबेड़कर भवन हाईकोर्ट निवासी मुन्ना खान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह पेशे से इलाहाबाद होईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। चार फरवरी 2024 को उनका निकाह गांव बड़ौदा सिहानी अंजुम से बिना दहेज के हुआ था। निकाह के अगले दिन उन्होंने अंजुम को फोन पर किसी से बातें करते सुना था। अंजुम फोन पर उन्हे...