मथुरा, फरवरी 3 -- थाना कोतवाली अंतर्गत कोयला वाली में अधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद को लेकर नामजदों पर मारपीट की। आरोप है कि मारपीट करने वालों ने बाकलपुर मौजा स्थित जमीन को बैनामा करने या 20 करोड़ चौथ देने की मांग की थी। विरोध करने पर अधिवक्ता के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता ने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाय कि वह 28 जनवरी को साढ़े 11 बजे अपने पैतृक निवास गली पीरपंच से अपने बाकलपुर स्थित घर लौट रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में कोयला वाली गली में मिल चार युवकों ने उनको रोक कर कहा कि बाकलपुर मौजा वाली जमीन को सूर्यवीर व उसकी पत्नी निवासी अलवर के नाम कर दें, अन्यथा 20 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। इसका अधिवक्ता ने विरोध किया तो आरोप है कि नामजदों ने ज...