कौशाम्बी, जुलाई 15 -- कोखराज क्षेत्र के मलाक भायल निवासी अधिवक्ता विवेक केसरवानी ने सदर कोतवाली पुलिस को फर्नीचर चोरी की तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सात जुलाई की सुबह जिला न्यायालय परिसर स्थित उनकी सीट से कुर्सी, मेज आदि चोरी हो गए। साथी अधिवक्ता से पता चला कि मुरारी नाम का व्यक्ति अपने साथी की मदद से ट्राली में लदवा ले गया है। पुलिस ने मुरारी सहित दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि मुरारी दोनों पैर से दिव्यांग है। वह अधिवक्ताओं के चैंबर में साफ-सफाई का काम करता है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...