मथुरा, नवम्बर 10 -- थाना हाईवे क्षेत्र के नगला शिवजी निवासी अधिवक्ता वीरेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाते हुए पन्ना पोखर के पास पार्क की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की है। कांग्रेस के एक पूर्व विधायक पर भी आरोप लगाया गया है। अधिवक्ता ने जिलाधिकारी को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि यह कब्जा न केवल सरकारी भूमि पर है, बल्कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों की भी खुली अवहेलना है। प्रार्थना-पत्र के अनुसार यह भूमि उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र-ए के अंतर्गत है। इस क्षेत्र में स्थित उक्त भूमि को यूपीसीडा ने पार्क के रूप में चिह्नित किया है। इस पर किसी भी प्रकार का निर्माण या स्वामित्व मान्य नहीं है। आरोप है कि इस भूमि पर अवैध निर्माण कर संस्कार पब्लिक स्कूल के नाम से एक निजी विद्यालय संचालित किया जा ...