नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले अधिवक्ता ने एक कंपनी के निदेशक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसकी फीस के रुपये हड़प लिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कंपनी निदेशक, उनके पिता समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले अधिवक्ता शशांक हरित पैरामाउंट सोसाइटी में रहते हैं। अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि एक कंपनी के निदेशक मुकुल हरित ने उन्हें अपनी कंपनी में बतौर लीगल एडवाइजर रखा था। उन्होंने कंपनी का लीगल काम किया और उनकी फीस का बिल बनाकर कंपनी निदेशक को दिया। इसके बाद निदेशक ने फीस के रुपये देने से मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी निदेशक ने उनके 3.75 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने अपने रुपये की मांग की तो आरोप...