संभल, फरवरी 11 -- तहसील बार एसोसिएशन के दो वक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद साथी अधिवक्ता खफा हैं। उन्होंने सोमवार को कोतवाली में नारेबाजी का धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान इस दौरान जेई, ठेकेदार, लेखपाल के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस के आश्वासन पर अधिवक्ता कोतवाली से वापस हो हुए थे । दूसरे दिन मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में नारेबाजी का प्रदर्शन किया दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता जेई, ठेकेदार व लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...