शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- सेंट्रल बार एसोसिएशन में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजीव सभागार में बैठक हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अजय वर्मा एडवोकेट ने की, जबकि संचालन महासचिव अवधेश सिंह तोमर ने किया। समारोह में वर्ष 1977 से वर्ष 1980 तक पंजीकृत वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मान पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कुल लगभग 52 अधिवक्ताओं को मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पशुपति नाथ दीक्षित, महासचिव अवधेश सिंह तोमर, राजेंद्र सक्सेना, ओमप्रकाश पाठक, बृजेश कुमार पांडेय, बाबर अली ख़ां, महेंद्र प्रताप व विनोद कुमार सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...