श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- श्रावस्ती,संवाददाता। माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन श्रावस्ती के अधिवक्ता सभागार में पूर्व राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद जी की जयन्ती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी व महामंत्री सतीश कुमार मौर्य ने पूर्व राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता दिवस मनाने का उद्देश्य डा राजेन्द्र प्रसाद का एक अधिवक्ता के रूप में समाज में योगदान तथा आज के समय में भी समाज में कानूनी पेशेवरों के योगदान को याद करना है। वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता दिवस मनाने का उद्देश्य न्याय को बनाये रखने, अधिकारों की रक्षा करने और सामाजिक परिवर्तन की वकालत करने में ...