पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।अधिवक्ता दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन परिसर में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वकीलों ने भारत के पहले राष्ट्रपति और प्रख्यात विधिवेत्ता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने की। उन्होंने इस अवसर पर डॉ. प्रसाद के जीवन, संघर्ष और विधि क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिर्फ एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं थे, बल्कि एक अनुशासित अधिवक्ता, सरल स्वभाव के इंसान और उच्च नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे। कानून की पढ़ाई में उनकी गहरी रुचि और जनता को न्याय दिलाने की उनकी प्रतिबद्धता आज भी अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताय...