दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका। प्रतिनिधि अधिवक्ता दिवस पर जिला अधिवक्ता संघ की ओर से वकालतखाना के भवन में बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधांशू कुमार शशि समेत अन्य न्यायाधीश एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनमोह लिया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रधान जज श्री शशि ने कहा कि पांच साल दुमका में रहे है। इस क्षेत्र के अधिवक्ता की सारी कठिनाइयों की जानकारी है। किस स्थिति में अधिवक्ता काम करते हैं। गर्मी से परेशान रहते हैं। दिन भर 50 बार कोर्ट आते जाते रहते हैं, सभी चीज से अवगत हूं। इस अवसर पर सचिव राकेश कुमार यादव ने संघ कार्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने का आग्रह किया। इस पर प्रधान जज ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं में मि...