बागेश्वर, दिसम्बर 3 -- जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार को बार भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अधिवक्ता दिवस की उपलक्ष में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पूर्व डॉक्टर प्रसाद एक अधिवक्ता थे और उनकी जन्म दिवस के रूप में इस दिवस को मनाया जाता है। इसमें अधिवक्ताओं ने अपने भागीदारी की तथा अधिवक्ताओं ने समाज में अधिवक्ता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में बार के वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद भंडारी, मनोज जोशी, धन सिंह ठठोला, हरीश आर्य, दिग्विजय जेनोटी, नवीन, रघुवर दानू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश रौतेला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...