झांसी, दिसम्बर 3 -- आयकर अधिवक्ता संघ (पंजी) झांसी द्वारा समस्त भारत के अधिवक्ताओं के साथ भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को अधिवक्ता दिवस संघ के अध्यक्ष विजय खन्ना की अध्यक्षता में मनाया गया। दीप प्रज्जवलित कर एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष विजय खन्ना ने कहा कि आज तक हम सभी उस महान पुरुष को अधिवक्ता दिवस मनाते हुये याद करते है जिन्होने अपने जीवन काल में कभी भी गलत कार्य का समर्थन नहीं कर हमेशा सत्य का साथ दिया। भारत की आजादी के बाद सीतापुर जिले की लहरपुर में एक पार्क का नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा गया है। लेकिन आज वह पार्क देख रेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें ज्ञात हुआ है कि उस पार्क के उत्थान की लडाई राजा टोडरमल के...