मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती बुधवार को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में 50 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में न्याय की पैरोकारी करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ने उत्सवी माहौल में पचास साल विधि व्यवसाय पूरी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता उदय शंकर वर्मा, राम सुरेश सिंह, गंगा प्रसाद यादव, दिनेश चंद्र सराफ, सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रेमनाथ गुप्ता, बद्री विशाल, रमाकांत त्रिपाठी, गजराज सिंह, राम सिंह, सुधा मूर्ति सिंह, राधेश्याम को अंग्रवस्त्रम, प्रशस्तिपत्र एवं बुढ़ापे का सहरा छड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद न्यायाधीश, डीबीए अध्...