धनबाद, मई 5 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। होटल मधुबन में रविवार को लायंस क्लब गोविंदपुर की अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिसमें वर्ष 2025-26 सत्र के लिए नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें वरीय अधिवक्ता जया कुमार अध्यक्ष, राजेश जायसवाल, अनूप सारिया व कैलाश दुदानी उपाध्यक्ष, सपना कुमारी लिखमानिया सचिव, सुरेन्द्र कुमार राय संयुक्त सचिव, संतोष सोनी कोषाध्यक्ष, कुमार कांत जायसवाल संयुक्त कोषाध्यक्ष, मोहसिन टैमर एवं रितेश शर्मा तेल ट्विस्टर के साथ ही एमएल शर्मा, डॉ. यूएल विश्वकर्मा, सुरेश सरिया, प्रशांत सिंह व राकेश कुमार को प्रथम वर्ष के लिए तथा कमल अग्रवाल, एलएन सेन, अनुराग प्रदीप, रोशन अग्रवाल, डॉ. शशि भूषण सिंह व आनंद कुमार प्रसाद को द्वितीय वर्ष के लिए निर्देशक मंडल में शामिल किए गए। आरपी सारिया तथा शंभूनाथ अग्रवाल अस...