प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अधिवक्ता अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला की हत्या के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह समेत आठ आरोपियों पर पुलिस ने एक साल बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की है। शिवकुटी थाने में अतुल प्रताप सिंह को गैंग लीडर और सीएमपी डिग्री कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राहुल को समेत सात आरोपियों को गैंग का सदस्य घोषित किया गया है। सलोरी के अधिवक्ता गुड्डू शुक्ला की मामूली विवाद में 17 नवंबर 2024 को अमिताभ बच्चन पुलिया के समीप लाठी डंडे, रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य आरोपी बलिया के गड़वार ब्लॉक का पूर्व प्रमुख अतुल प्रताप सिंह समेत सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अधिवक्ताओं के हंगामे व प्रदर्शन पर पुलिस ने सभी आरोपियों को बारी-बारी गिरफ्त...