मुरादाबाद, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव की निवासी अधिवक्ता की पुत्री शनिवार को लापता हो गई थी। अधिवक्ता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव से तीन दिन पहले अधिवक्ता की पुत्री लापता हो गई थी। अधिवक्ताओं ने बच्ची की बरामदगी न होने पर रविवार को कोतवाली में काफी नाराजगी जताई थी। सोमवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने अपहरणकर्ता मोइनुद्दीन पुत्र आबिद हुसैन निवासी ग्राम सुरजननगर 21 वर्ष को नोएडा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची को अधिवक्ता को सौंप दिया, जबकि आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...