हरिद्वार, नवम्बर 8 -- - हरिद्वार में जस्टिस थपलियाल ने उत्तराखंड अधिवक्ता परिषद देवभूमि की प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय बैठक का किया उदघाटन हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड हाईकोर्ट न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने शनिवार को कहा कि अधिवक्ता भारतीय संविधान की व्याख्या और इसके संरक्षण में एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कहा कि अधिवक्ताओं को लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए। कहा कि हमारी कानूनी प्रणाली को समकालीन समाज की व्यवहारिक जरूरत के लिए प्रासंगिक व गहराई से जुड़ा होना चाहिए। उन्होंने यह बातें उत्तराखंड अधिवक्ता परिषद देवभूमि के प्रेमनगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में आयोजित दो दिवसीय बैठक के उदघाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर कहीं। जन केंद्रित न्याय वितरण प्रणाली विषय संबोधन से पहले जस्टिस थपलियाल और विशेष ...