संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के मलौली गांव निवासी एवं धनघटा तहसील के अधिवक्ता को शनिवार की सुबह गांव के ही एक मनबढ़ युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाने पहुंचकर अधिवक्ता ने आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धनघटा थाना क्षेत्र के मलौली गांव निवासी एवं धनघटा तहसील के अधिवक्ता बालकृष्ण द्विवेदी पुत्र स्व. विन्ध्यवासिनी प्रसाद ने बताया कि 27 सितम्बर को 10.30 बजे के करीब वह अपने घर से मोटरसाइकिल से तहसील पर जा रहे थे। गांव निवासी गंभीरी यादव के खेत के पास पहुंचे थे। तभी मलौली चौराहे से मेरे विपरीत दिशा में मलौली गांव निवासी शिवम उर्फ शुभम पुत्र रामभरोस ने उन्हें रोक कर कहा कि बहुत दरखास्त देते हो, ...