प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। जार्जटाउन निवासी एक अधिवक्ता को मकान खाली करने की धमकी के साथ ही मारपीट की गई। पीड़ित ने जार्जटाउन थाने में एफआईआर कराई है। एएन झा मार्ग निवासी अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्र ने पुलिस को बताया कि बड़े पिता का 14 मार्च 2025 मार्च को देहांत हो गया। वह 33 वर्षों से अपने बड़े पिता के साथ रह रहा है। बड़े पिता की कोई संतान नहीं थी। वर्ष 2018 में अपने सभी सम्पति की रजिस्टर्ड वसीयत पीड़ित को कर दिए हैं। आरोप है कि 28 मार्च को पीड़ित के घर सुनीता दुबे, सम्पूर्णानंद दूबे सहित अन्य लोग घर में घुस आए। पीड़ित से मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...