वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रथयात्रा चौराहे पर शनिवार रात जाम के दौरान आगे निकलने को लेकर विवाद के बीच पुलिस ने अधिवक्ता को पीट दिया। चेहरे पर कई जगह गंभीर चोट आईं। वह लहुलूहान हो गए। परिजन उन्हें लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। आरोप है कि भेलूपुर थाने पर तैनात एक निरीक्षक ने मारपीट की। कमच्छा निवासी वरिष्ठ शिवा प्रताप सिंह पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहे थे। चौराहे पर वन-वे व्यवस्था लागू है। भीषण जाम लगा था। इस दौरान अधिवक्ता बाइक से आगे निकलने लगे। इसी बात पर पुलिसकर्मियों से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों में से एक ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह लहुलूहान हो गए। परिजनों के अनुसार उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। उधर, अधिवक्ता से मारपीट की सूचना मिलते ही साथी वकीलों में गहरी नाराजगी है। डीसीपी ...