प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- अल्लापुर निवासी एक अधिवक्ता ने जार्जटाउन थाने में दो सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों भाइयों ने अपने खिलाफ मुकदमे में वकालतनामा वापस न लेने पर उन्हें और परिवार को शूटरों से मरवाने की धमकी दी है। जौनपुर में मछलीशहर के सहिजदपुर गांव निवासी कपिल यादव हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। वह अल्लापुर स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस को दी तहरीर में उनका आरोप है कि वह आशुतोष यादव के तीन मामलों में वकील हैं। इसी को लेकर उनके गांव के ही रहने वाले आशुतोष यादव के विपक्षी रमापति यादव ने 10 दिसंबर को उनके नंबर पर कॉल कर कहा कि तीनों मामलों में वकालतनामा वापस ले लो नहीं तो शूटरों से तुम्हें मरवा दूंगा। रमापति के भाई उमापति यादव ने उनके पिता आरएस यादव के नंबर पर कॉल कर धमकाया कि बेटे को समझा लो नहीं तो परिवा...