मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर। अधिवक्ता व आप के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय को धमकी देने वाले आरोपी आशीष कुमार मिश्रा के विरुद्ध शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन भी किया। मामला दर्ज होने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया है। सुनील पांडेय ने बताया कि बीते दिनों व्यापारियों, आम नागरिकों पीड़ितों को सूद माफिया की ओर से जा रहे उत्पीड़न व प्रताड़ना के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा था। बीते 28 सितंबर की सुबह सूद माफिया ने फोन कर आंदोलन को वापस लेने की धमकी दी। उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आप शहर कोतवाली में धरने पर बैठ गए। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी आशीष मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग की है...