बांदा, जून 1 -- बांदा। संवाददाता बबेरू के कायल गांव निवासी अधिवक्ता शत्रुघ्न प्रसाद प्रसाद मौर्य के मुताबिक, तहसील बबेरू में वकालत का कार्य करते हैं। कुछ दिन पहले सम्पूरन यादव ने मेड़बंदी में फर्जी भुगतान के सम्बन्ध में रामभरत रोजगार सेवक आदि द्वारा पैसा निकालने का प्रार्थनापत्र लिखवाया था। उस बात को खुन्नस मानते हुए रामभरत, अपने भाई दिनेश व उमेश, मां रामप्यारी के साथ लाठी-डंडा लेकर तालाब के भीटे में भतीजे विकास को घेर लिया। गालियां देते हुए भतीजे को धमकाया कि शत्रुघ्न प्रसाद मौर्य को जहां पाएंगे। हत्या कर देंगे। भतीजे ने फोन से पूरी घटना बताई। अधिवक्ता और आरोपितों का मकान आसपास है। सहमे अधिवक्ता ने बबेरू थाना में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...