हरदोई, दिसम्बर 13 -- हरदोई। हाईकोर्ट के जस्टिस और जिले के प्रशासनिक जज दिनेश पाठक ने कहा कि अधिवक्ता ज्ञान का भंडार होता है। जिसे ज्ञान देना सूरज को दीपक दिखाने जैसा होता है। अधिवक्ता के बिना न्याय की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। जिले के प्रशासनिक जज जस्टिस दिनेश पाठक ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप जलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने लोक अदालत की सार्थकता पर प्रकाश डाला। जिला जज रीता कौशिक ने मौजूद लोगों से अधिक से अधिक मुकदमे को लोक अदालत में निपटाए जाने की अपील की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भूपेंद्र प्रसाद ने प्राधिकरण के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। इसके बाद जस्टिस ने दीवानी कचहरी परिसर में लोक अदालत के लिए लगे विभिन्न स्टालों का जायजा लिया और आवश्यक पड़ताल की। इस ...