फिरोजाबाद, मई 29 -- जसराना तहसील में गुरुवार को एक अधिवक्ता को पुलिस ने जेल भेजने के मामले में अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का बैठक कर ऐलान किया है। एसोसिएशन अध्यक्ष ओंकार सिंह यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की हुई मीटिंग में कहा राघवेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट को झूठे मामले में पुलिस ने रात को मक्खनपुर थाना पुलिस ले गई। उसके बाद गुरुवार को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अधिवक्ता को जेल भेज दिया है। सभी अधिवक्ता एकमत होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है और कहा कि अधिवक्ता को जब तक क्लीन चिट नहीं मिल जाती तब तक न्यायक कार्य नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...