मुरादाबाद, मई 17 -- नगर के मोहल्ला ओम विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता के घर पर कुछ लोगों ने पहुंचकर धमकी दी। पूर्व में चल रही रंजिश को लेकर घटना की गई। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिलारी के ओम विहार कॉलोनी निवासी राजू गुप्ता एडवोकेट ने मुकदमा दर्ज कराया कि 5 मई को सुबह 7 बजे उनके घर के गेट पर किसी ने आवाज लगाई ,जब वह गेट पर पहुंचे तो मुकुट ने जान से मारने की धमकी दी। कहा कि यदि 22 मई तक महेश नाम के व्यक्ति के मुकदमे को खत्म नहीं कराया, तो उन्हें और उनके भाई गंगा प्रसाद को जेल में भिजवा देंगे। इस मामले को लेकर वीडियो भी बनाई गई। मुकुट के खिलाफ कई मुकदमे अदालतों में चल रहे हैं, इसके अलावा लखेंद्र यादव पर भी फोन पर धमकी भरे लहजे में बात करने की बात कही। इस मामले में तहरीर देने पर मुकुट, महेश कुमार, लखेंद्र यादव, ऋषिपाल...