प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- तेलियरगंज के आजाद मार्केट में गुरुवार की शाम पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी थी। तीन गोली लगने से घायल अधिवक्ता विजयकांत पांडेय का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल अधिवक्ता के बेटे युगांक पांडेय ने शिवकुटी थाने में अधिवक्ता ओमशिव पांडेय, उसके पिता रामसागर पांडेय, माता सरस्वती पांडेय व एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी ओमशिव पांडेय को जेल भेज दिया। रसूलाबाद के जोधवल निवासी युगांक पांडेय ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता विजयकांत पांडेय गुरुवार की शाम तेलियरगंज मिठाई खरीदने गए थे। आरोप है कि दुकान से बाहर निकलकर चौराहे पर पहुंचने पर ओमशिव पांडेय, उनके पिता रामसागर पांडेय, माता सरस्वती पांडेय व एक व्यक्ति अज्ञात ने विजयकांत पांडेय की कार को जबरदस्ती रोक लिया। ...