गंगापार, अगस्त 11 -- दोपहर पौने दो बजे के लगभग मेजा तहसील परिसर में उस समय हड़कम्प की स्थिति हो गई जब नेवादा कोरांव से पहुंचे एक दबंग ने अधिवक्ता को मां बहन की गलियां देने लगा। कहा कि वह उसका देख लेगा, नहीं तो उसकी जमीन वापसी दिलवा दें, जब अधिवक्ता ने उसे मना किया तो वह गुस्से में आकर धक्का दे दिया। दबंग की चीख पुकार सुन मौके पर अन्य अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गई। अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ल साथियों व पीड़ित अधिवक्ता के साथ मेजा थाने पहुंच गए। घटना की सारी जानकारी देते हुए तहरीर दी। तहरीर पाते पुलिस कार्रवाई में जुट गई। कोतवाल दीन दयाल सिह ने बताया कि अधिवक्ता से उलझने वाले को पकड़ लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...