वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। चेतमणि चौराहे के समीप चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी निवासी अधिवक्ता अनूप पांडेय को असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अधिवक्ता का आरोप है कि 9 नवंबर की रात वह अपनी कार से गुजर रहे थे। इसी दौरान खाकी रंग की बुलेट पर सवार एक युवक आया और गाली-गलौज करने लगा। अधिवक्ता ने उसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ना चाहा, लेकिन जब वह भेलूपुर पानी टंकी के पास पहुंचे तो वह युवक फिर सामने आ गया और पुनः गाली-गलौज करने लगा। युवक ने चलती बाइक से असलहा दिखाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...