अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अकराबाद क्षेत्र के गांव में नौ माह पहले एक झगड़े के दौरान अधिवक्ता को अवैध हिरासत में रखने व हथकड़ी लगाने के आरोप में पुलिसकर्मियों के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इस पर अदालत ने सीओ समेत छह पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही एसएसपी को पत्र लिख जवाब मांगा है। इसके लिए 20 दिसंबर की तिथि नियत की गई है। मामले में अधिवक्ता पवनेश चौधरी की ओर से सीजेएम न्यायालय में याचिका डाली गई है। इसमें कहा है कि 13 मार्च को वह गांव में हुए झगड़े के मामले में शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे। वहां पुलिस ने उल्टा उन्हीं को हिरासत लेकर हवालात में बंद कर दिया। आरोप है कि रात को मारपीट की गई। अगले दिन नियम के खिलाफ हथकड़ी लगाकर एसीएम न्यायालय तक लाया गया। उन्होंने सीओ बरला गर्वित सिंह, तत्कालीन एसएचओ अकराबाद नर...