चतरा, जून 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लम्बे समय से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इसमें गिद्धौर गांव निवासी चन्द्रिका यादव और आजाद नगर निवासी मो0 अली शामिल है। पुलिस ने बताया कि ये उक्त लोग पिछले तीन वर्षो से फरार चल रहे थे। जब भी छापेमारी की जाती थी तो ये फरार हो जाते थे। गिरफ्तार चंद्रिका यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज है। मृतक अधिवक्ता जगन्नाथ पंडित के हत्या के मामले में चंद्रिका यादव आरोपी है। वहीं मो0 अली पर मारपीट का मामला दर्ज है। मामला दर्ज होने के बाद से ये लोग फरार चल रहे थे। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सदर थाना में लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फरार आरोपियों को खोज खोजकर गिरफ्तार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...