सुपौल, जुलाई 8 -- भांजे के रिंग सेरेमनी में अररिया गया हुआ था अधिवक्ता का पूरा परिवार इधर चोरों ने गोदरेज का लॉक तोड़कर 11 हजार नगद और जेवर पर किया हाथ साफ सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता शहर के चकला निर्मली वार्ड 7 में अधिवक्ता के सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने करीब 5 लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। घटना की जानकारी सोमवार रात परिजनों को हुई। बताया जा रहा है कि चकला निर्मली के अधिवक्ता अशोक सिंह अपने परिजनों के साथ एअररिया गए थे। 6 जुलाई को भांजी के रिंग शिरोमणि में शामिल होने के बाद उनका छोटा भाई अमित और अन्य सदस्य वापस सोमवार की रात करीब 9:30 बजे पहुंचे। गेट का ताला खोला तो देखा कि एक रूम का ताला टूटा हुआ है और दो दो गोदरेज भी खुला है। गोदरेज खोलकर देखा तो उसमें रखा सोने चांदी का सारा जेवरात गायब था। अधिवक्ता के ...