अमरोहा, सितम्बर 11 -- रजबपुर। जमीन की खरीद-फरोख्त में अधिवक्ता के साथ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी बुधवार को थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अदालत से उसका रेड वारंट जारी हुआ था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी। थाना क्षेत्र के गांव चांदनगर निवासी अधिवक्ता नवनीत कुमार गोला जिला सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। कुछ समय पूर्व उन्होंने शहर के मोहल्ला बटवाल नई बस्ती निवासी मोहम्मद असलम से एक जमीन का सौदा किया था। नवनीत कुमार गोला ने दस लाख रुपये दे दिए थे लेकिन इसके बाद मोहम्मद असलम ने न तो जमीन का बैनामा किया और न ही रुपये वापस किए। मामले में मोहम्मद असलम के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन आरोपी मोहम्मद असलम तभी से फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने रेड वारंट जारी किया था, जो ...