रामपुर, अप्रैल 29 -- मिलक थाना क्षेत्र में भूमि के विवाद में अधिवक्ता के साथ हुई घटना के बाद केस दर्ज न करने और आरोपी पक्ष का साथ देने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, मामले की जांच शुरू की गई है। मिलक थाना क्षेत्र के बेहटरा गांव निवासी लोकेंद्र कुमार जिला कचहरी में अधिवक्ता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर कहा कि गांव परम में विद्या देवी पत्नी स्वराज सिंह ने अपने खेत में अधिकारियों की सांठ-गाठ से नक्शे में लाइन डाले बगैर कुर्रेबंदी कराई और उनकी गैर मौजूदगी में पैमाईश शुरू कर दी। जिसके बाद महिला का उस भूमि पर कब्जा कर दिया गया। जबकि,उनकी भूमि में मेढ़ बढ़ाकर डलवा दी गई। शाम को जिला कचहरी से घर पहुंचने के बाद पीड़ित खेत पर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने स्वराज सिंह से ब...