प्रयागराज, नवम्बर 21 -- सिविल लाइंस क्षेत्र में एक अधिवक्ता को पिस्टल सटाकर मारपीट करने और पचास हजार रुपये व चेन छीनने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। फाफामऊ में लेहरा तिवारीपुर निवासी अंकुश सिंह पटेल हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक 19 नवंबर की शाम वह साथियों के साथ ऑटो सेल्स चौराहे के पास बैठे थे। तभी जीएन झा छात्रावास में रहने वाला आदित्य सिंह अपने साथी फारुख निवासी टिकरी नवाबगंज के साथ आया। फारुख से उनका 50 हजार रुपयों का लेनदेन था। वह पैसे लेकर उसे देने आए थे। हिसाब के दौरान विवाद होने लगा। आदित्य ने उनके सीने पर पिस्टल सटा दी और गालियां देते हुए 50 हजार रुपये छीन लिया। विरोध पर आदित्य व फारुख ने अपने साथियों आशीष, नितेश पाल, निखिल पाल, पवन पाल और दमन पाल क...