गिरडीह, अक्टूबर 11 -- गिरिडीह। अज्ञात टोटो चालक द्वारा अधिवक्ता प्रियांशु शेखर के साथ की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात टोटो चालक की गिरफ्तारी नगर पुलिस अब तक नहीं कर पायी है। ऐसे में अधिवक्ता आक्रोशित हैं। शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ का एक शिष्टमंडल मामले को लेकर एसपी डॉ बिमल कुमार से मिला। शिष्टमंडल में संघ के महासचिव चुन्नूकांत, कार्यकारिणी सदस्य चंदन सिन्हा, दिनेश शर्मा, अभय सिन्हा, निरंजन कुमार, शशांक शेखर एवं घायल अधिवक्ता के पिता अधिवक्ता एन के तिवारी शाामिल थे। शिष्टमंडल ने एसपी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। शिष्टमंडल ने कहा कि अधिवक्ता प्रियांशु शेखर पर जानलेवा हमला करने को लेकर अज्ञात लोगों के विरूद्ध नगर थाना में प...